ubc24.news

सीएम पर पूर्व सीएम का कटाक्ष, डॉ. रमन बोले- वे तो कहते थे दिल्ली में मेरी कोई सुनता नहीं… फिर मेरे हिसाब से कैसे बंट गए टिकट

डा. रमन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, वे तो पहले कहते थे कि, दिल्ली में डॉ. रमन की कोई सुनता नहीं, कोई उनको पहचानता नहीं। फिर टिकट मेरे हिसाब से कैसे बंट गए… अब उनके स्वर बदल गए…

विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए तारीखों का ऐलान होते ही कांग्रेस और भाजपा में वार-पलटवार की सियासत तेज हो गई है। कल भाजपा की दूसरी सूची में 64 प्रत्याशियों के नाम जारी हो गए। भाजपा प्रत्याशियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा था कि, भाजपा के टिकट डा. रमन के हिसाब से बंट रहे हैं। इस पर आज डा. रमन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, वे तो पहले कहते थे कि, दिल्ली में डॉ. रमन (Dr. Raman Singh) की कोई सुनता नहीं, कोई उनको पहचानता नहीं। फिर टिकट मेरे हिसाब से कैसे बंट गए… इसके बाद उन्होंने कहा कि, भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति निर्णय करती है। डॉ. रमन एक सामान्य सदस्य के रूप में शामिल होते हैं। आज कैसे भूपेश जी के स्वर बदल रहे हैं?

दूसरी सूची के बाद भाजपा की समीक्षा बैठक

आपको बता दें, दूसरी सूची जारी होने के बाद BJP कार्यालय में अहम बैठक हुई, जिममें प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने वरिष्ठ नेताओं की बैठक ली, बैठक में पूर्व सीएम रमन सिंह भी शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया भी मौजूद रहे। इस दौरान डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, पितृपक्ष के बाद प्रचार-प्रसार अभियान शुरू हो जाएगा। साथ ही कहा कि, भाजपा के 90 में से 85 प्रत्याशी घोषित हुए हैं। घोषणा के बाद सभी क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। बची हुईं 5 सीटों पर जल्द उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे।

Exit mobile version