ubc24.news

सूरजपुर ट्रिपल मर्डर: जमीन विवाद में पति-पत्नी और बेटी की हत्या मामले में 20 आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर : सूरजपुर जिले में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए 20 आरोपियों को हिरासत में लिया हैं l यह मामला खडगवा चौकी के तहत केरता पंचायत के दुबकापारा गाँव का हैं जहाँ शुक्रवार को जमीन विवाद के चलते एक दर्दनाक घटना हुई l

जानकारी के अनुसार दुबकापारा में पति , पत्नी और उनका बेटा खेत की जोताई करने गये थे l इसी दौरान परिवार के अन्य सदस्यों ने लगभग 30-40 लोग के साथ वहां पहुचकर विवाद खड़ा कर दिया l खेत की जोताई को लेकर दोनों पक्षो के बिच कहासुनी बढ़ते बढ़ते हिंसा झड़प में बदल गई l स्थिति इतनी बिगड़ गई की विरोधी पक्ष ने धारदार हथियारो से हमला कर पति-पत्नी और उनके बेटे की निर्मम हत्या कर दी l घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की जाँच शुरू की और 20 संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया l पुलिस का कहना हैं की यह मामला पारिवारिक जमीन विवाद का परिणाम हैं जो आपसी रंजिश में बदल गया l घटना के बाद गाँव में और गाँव के आसपास तनाव का माहौल बना हुआ हैं l पुलिस इस मामले में जल्द ही खुलासा करेगी l

सूरजपुर की जनता जनार्दन की जुबानी

सूरजपुर में पहले कभी ऐसा नही हुआ हैं पिछले 2-3 वर्षो में सूरजपुर में अपराध बढ़ गये हैं l यह अपराध रुकने का नाम ही नहीं ले रहा हैं कुछ महीना पहले प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई थी , रामानुजनगर में एक बालिका के साथ दुष्कर्म किया गया , फिर सूरजपुर पर्री में भी दुष्कर्म का मामला सामने आया था और भी ऐसे बहुत से तमाम मामले सुनने को मिल रहे हैं l सूरजपुर में अपराध की संख्य बढती ही जा रही हैं जिस वजह से सूरजपुर की जनता सरकार और पुलिस से काफी नाराज दिख रही हैं l जनता का तो यह भी कहना हैं की मुख्यमंत्री जी राज्य को नही संभाल पा रहे हैं l जनता की मांग हैं की योगी जी की तरह ही मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ में हो तब छत्तीसगढ़ में अपराध की संख्य कम होगी l

Exit mobile version