Site icon UBC24 News

सेमरिया संकुल के बच्चे समर कैंप में सीखा रहे है विभिन्न कौशल।


संकुल सेमरिया विकासखंड धमधा जिला दुर्ग में प्रतिदिन समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षा विभाग की पहल ,पर जिला प्रशासन और जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश से सभी शालाओं में समर कैंप का आयोजन हो रहा है जिसमे विभिन्न विधाओं पर कक्षा संचालित हो रही है। शासकीय प्राथमिक शाला पेंड्रीतराई,कोकड़ी और पूर्व माध्यमिक शाला पेंड्रीतराई समर कैंप केंद्र,प्राथमिक शाला एवम् पूर्व माध्यमिक शाला सेमरिया , शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सेमरिया में समर कैंप में शिक्षको की स्वयं की रुचि और सहभागिता से बच्चे रुचि लेते हुए आनंद के साथ विभिन्न कौशल ,बुनियादी साक्षरता एवम् संख्या ज्ञान की विभिन्न गतिविधियों के साथ निरंतर सीख रहे है।प्रतिदिन की समर कक्षाएं योगा अभ्यास प्राणायाम ध्यान से शुरू किया जाता है।बच्चे ,पेपर आर्ट एंड क्राफ्ट ,हिंदी अंग्रेजी भाषा पठन लेखन, गणितीय गतिविधि,खेल,कैरम,चेस ,चित्रकला, ड्राइंग पेंटिंग,पत्तियों से आर्ट, स्पोकन इंग्लिश ,अभियक्ति कौशल जैसे विभिन्न विधाओं पर अपना प्रदर्शन और प्रतिभा निखार रहे है।संकुल प्राचार्य श्री महेंद्र सिंह ठाकुर और संकुल शैक्षिक समन्वयक श्री सूर्यकांत हरदेल के मार्गदर्शन पर निरंतर संस्था प्रमुखों और सभी शिक्षक शिक्षकाओ का सहभागिता से समर कैंप आयोजित हो रहा है। संकुल के सभी मार्गदर्शक शिक्षको को सीएसी सूर्यकांत हरदेल ने सहभागिता के लिए सहृदय धन्यवाद दिया और निरंतर विभिन्न गतिविधियों से कौशल विकसित करने की अपेक्षा किए।

Exit mobile version