Site icon UBC24 News

सेवानिवृत्त शिक्षक चरणदास बघेल और रमा बघेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शासकीय प्राथमिक,पूर्व माध्यमिक शाला पेंड्रीतराई में न्योता भोज का आयोजन।


शासकीय प्राथमिक एवम पूर्व माध्यमिक शाला पेंड्रीतराई, संकुल सेमरिया विकासखंड धमधा जिला दुर्ग में प्रधानमंत्री सुपोषण शक्ति निर्माण योजना अन्तर्गत न्योता भोज का आयोजन सेवानिवृत्त शिक्षक के जन्मदिन और रमा बघेल के जन्मदिन ,साथ ही खिलेंद्र बघेल का प्रधान पाठक में पदोन्नति के उपलक्ष्य में न्योता भोज प्राथमिक एवम मिडिल के 164 बच्चो को खीर पूड़ी के साथ सम्पूर्ण भोजन कराया गया।शाला में एफ एल एन बेस लाइन आकलन व्याख्ताओ के द्वारा संपन्न कराया गया ,सभी शिक्षको , एसएमसी अध्यक्ष रोशनी खुटेल ,चरणदास बघेल सेवानिवृत शिक्षक,रमा बघेल के साथ साथ सभी कर्मचारी भी न्योता भोज का आनंद लिया।जन्मदिन और पदोन्नत के अवसर पर शाला परिवार की ओर से प्रधान पाठक दीप्ति किरण तिर्की,प्रधान पाठक थान सिंह चुरेन्द्र,सीएसी सूर्यकांत हरदेल,शिक्षक मिथलेश कुमार जायसवाल, संतोष कुमार पात्रे,नीलम शशि कुजूर, चंद्रकांत , संगीता पाटिल,संध्या दत्ता, राजश्री बोस व्याख्याताओं ने सभी को शुभकामनाए देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं किए।

Exit mobile version