Site icon UBC24 News

सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे जानकारी प्राप्त हुई है कि जामुल में कुछ जोगी कांग्रेस के लोग कांग्रेस में प्रवेश किए हैं,उन सभी को मेरी ओर से बहुत- बहुत बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं, पूर्व में साथ रह के जो संघर्ष हम सभी ने किया है वह अविस्मरणीय हैं।

जामुल के कांग्रेसियों को लगता है कि जामुल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में युवराज वैष्णव के क़द का कोई नेता नहीं है,वह बेहतर नेतृत्व की क्षमता का प्रदर्शन करेगा और जामुल में कांग्रेस का नेतृत्व करेगा ऐसा प्रतीत होता है साथ ही आगामी कुछ समय में जामुल पालिका में संभवतः अविश्वास प्रस्ताव लाने की कांग्रेस की योजना हुई, तो युवराज वैष्णव की माता वार्ड 17 की पार्षद श्रीमती दुर्ग वैष्णव जी को ही कांग्रेस नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी घोषित करेगी ऐसा मेरा मानना है,

ख़ैर चुनावी समय है पार्टी में आना जाना लगा रहता है।

सभी को पुनः शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ ।

Exit mobile version