शासकीय प्राथमिक एवम पूर्व माध्यमिक शाला पेंड्रीतराई,संकुल सेमरिया में गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। पालकों और ग्रामीण जनों में उमंग और आनंद की अनुभूति झलक रही थी।ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग और सहभागिता रही। मंच संचालन संकुल समन्वयक सूर्यकांत हरदेल के द्वारा किया गया,गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला गया,देशभक्ति भावनाओ को प्रेरित करने का संदेश दिया गया।ग्राम पंचायत पेंड्रीतराई के सरपंच श्री मति लक्ष्मी यादव ने राष्ट्रीय भावनाओं को जागृत करने के संदेश ,राष्ट्र प्रेम ,सविधान पर उद्गघोषण देते हुए बच्चो को आशीष वचन से संबोधित किया।कक्षा एक से आठ तक उत्कृष्ट बच्चो ,कक्षा प्रथम,द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों,शाला के लिए समर्पित छात्रों, कराटे चैंपियन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।पंचायत स्तर पर रसोइयों के सम्मान साड़ी प्रदान किया।सभी प्रतिभागी बच्चो को पुरष्कृत किया गया साथ प्राथमिक एवम मिडिल स्कूल के सभी बच्चो के लिए सरपंच महोदया के द्वारा कॉपी और पेन दिया गया।इस कार्यक्रम सरपंच,समस्त पंच,सचिव,शाला परिवार के समस्त शिक्षको और छात्रों,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, एसएमसी सदस्यों,पालकों , ग्रामीणजनो की पूर्ण सहयोग और सहभागिता रही।सीएसी सूर्यकान्त हरदेल द्वारा सफल कार्यक्रम के आयोजन के सहृदय शाला परिवार की ओर से धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।