महाधिवेशन के उद्घाटन सत्र में झारखंड उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री रवि रंजन एवं मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री श्री जितना राम माझी और दूसरे दिन समापन में बिहार विधान सभा के अध्यक्ष श्री नंन्द किशोर यादव एवं बिहार के पुलिस महानिदेशक श्री आलोक राज उपस्थिति रहेंगे

पटना के सम्मेलन भवन में बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ की अध्यक्षता में 19-20 अक्टूबर 2024(11:30 बजे सुबह)आयोजित दो दिवसीय 106ठा स्थापना दिवस एवं 43वाँ महाधिवेशन का उद्घाटनकर्ता झारखंड उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री रवि रंजन एवं मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री श्री जितना राम माझी होंगे। इस महाधिवेशन में देश भर के लगभग 200 साहित्यकार शामिल होंगे। दूसरे दिन के अंतिम सत्र सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि बिहार विधान सभा के अध्यक्ष श्री नंन्द किशोर यादव एवं बिहार के पुलिस महानिदेशक श्री आलोक राज करेंगे। जिनके हाथों वैशाली जिला के चार साहित्य व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुये हिन्दी साहित्य सम्मेलन वैशाली के अध्यक्ष सह महाधिवेशन के कार्य व स्वागत समिति के महासचिव डॉ शशि भूषण कुमार ने बताया कि हिन्दी साहित्य वैशाली जिला द्वारा अनुशंसित व्यक्तियों में डॉ शिव बालक राय ‘प्रभार’, डॉ लक्ष्मी कुमारी,श्री रत्नेश कुमार एवं डॉ केकी कृष्णा को महाधिवेशन में विभिन्न अलंकरणों से सम्मानित किया जाएगा। इस बात पर वैशाली जिला के हिन्दी साहित्य सम्मेलन से जुड़े साहित्यकारों में मेदिनी कुमार मेनन, डॉ सुधांशु चक्रवर्ती,रेणु शर्मा,विजय कुमार विनीत,राजीव कुमार मेहता,डॉ विनय पासवान,वीणा द्विवेदी,सुधीर मालाकार, डॉ अरुण कुमार निराला,आशुतोष कुमार,बबीता सिंह,अभय कुमार आर्य,पप्पू कुमार सिंह,अमित कुमार विश्वास,संगीता राय,कामेश्वर कुमुद,डॉ पंकज कुमार,अधिवक्ता कुमारी आशिकी,मुस्ताक कादरी,सी एन वर्मा,सत्येश्वर कुमार,रूबी कुमारी,पुरुषोत्तम सिंह गुड्ड,पिंकी कुमारी,सुष्मिता वर्मा,दीपक कुमार गुप्ता, प्रिन्स कुमार, होटल संस्थान के अधिकारी मुर्तजा कमाल, अलका श्री, इरफान जामियावाला,समाजसेवी सुधीर शुक्ला एवं देवचंद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ तारकेश्वर पंडित ने खुशी वक्त किया है।