Site icon UBC24 News

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

घटिया (निप्र) शासकीय मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कुल घटिया मे ‘ आखिल भारतीय ग्राहक पंचायत इकाई घटिया के तत्वाधान मे ‘ माँडल हायरसेकेण्डरी घटिया के परिसर मे वृक्षारोपण किया गया ‘ तथा तत्पश्चात विद्यालय के प्रार्थनास्थल पर समस्त छात्र / छात्राओं व शिक्षक गणों को अ . भा .ग्रा. पंचायत की अवधारणा को स्पष्ट कर ‘ ग्राहक को सावधानी रखने के टिप्स दिये गये ‘ ताकि ग्राहक भविष्य मे कहीं ठगी का शिकार ना बने ‘ वस्तु की गुणवता ‘ मात्रा और दाम के बारे मे सचेत किया ‘ यह कार्यक्रम मॉडल हायरसेकेण्डरी के प्राचार्य अनिल केन की अध्यक्षता व सी . एम . राइज विद्यालय के प्राचार्य सुनिल नामदेव एवं समाजसेवी रोहित परमार के विशेष आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ ‘ इस अवसर पर अभाग्रापं के सदस्य राजेश चौहान शिक्षक गण मे राहुल शर्मा ‘ मेहर मेडम ‘ सोनाली वर्मा ‘ अंतिमांगिनी बाली व अन्य शिक्षक ‘ शिक्षिका मौजुद थे ‘ कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत इकाई घटिया के संयोजक प्रकाशचन्द्र बाली ने किया !

Exit mobile version