भरोसे की यात्रा में श्री राम विलास साहू जी प्रदेश अध्यक्ष किसान कांग्रेस व जोगेंद्र नाथ योगी जी सचिव प्रदेश किसान कांग्रेस उदय राम साहू जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा हुए शामिल

छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास भूपेश बघेल सरकार पर

छुरिया- जिला महिला कांग्रेस कमेटी की जिला सचिव श्रीमती सीमा यादव द्वारा भरोसे की यात्रा की शुरुआत की गई है।यह यात्रा खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में भरोसे के यात्रा के माध्यम से सीमा यादव भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं को ग्रामीणों को अवगत कराया जा रहा है।भरोसे की यात्रा में आज मुख्य रूप से श्री राम विलास साहू जी प्रदेश अध्यक्ष किसान कांग्रेस व जोगेंद्र नाथ जोगी जी सचिव प्रदेश किसान कांग्रेस शामिल हुए । उन्होंने सीमा यादव द्वारा चलाई जा रही भरोसे के यात्रा की प्रसंशा की व भूपेश बघेल सरकार के योजनाओं के बारे में ग्रामवासी को अवगत कराया ।श्रीमती सीमा यादव ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने न सिर्फ किसानों का कर्जा माफ किया है। बल्कि समर्थन मूल्य से भी ज्यादा में धान खरीदी करके वाजिब दाम दिलाने का काम किया है।और अब 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी करके किसानों का मांग बढ़ाने वाले हैं।आज प्रदेश के 20 लाख गरीब परिवार के 1.85 लाख माई लोग मन स्व-सहायता समूह से जुड़े हैं ।

श्रीमती सीमा यादव ने कहा कि रमन सरकार में 2018 में धान खरीदी केन्द की संख्या 1989 थी । वहीं आज 2023 में भूपेश बघेल सरकार में बढ़कर 2617 हो गई है ‌। सीमा यादव ने कहा कि अन्नदाता मन आज खूब खेती-किसानी करत हे आउ जगह-जगह हमर भूपेश सरकार ह धान खरीदी करत हे।

भरोसे की यात्रा विभिन्न गांव गुंदरदेही,जोधरा, मोहगांव,गिदरी,चंदिया, बरबसपुर, संबलपुर,उमरवाही पहुंची ।जहां श्रीमती सीमा यादव द्वारा सभी ग्रामवासियों से चर्चा कर उन्हें भूपेश बघेल सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही उनको मिलने वाली योजनाओं की जानकारी भी ली।  भरोसे की यात्रा जैसे जैसे गांव पहुंच रही है। वहां युवा बच्चे बुजुर्ग सभी यात्रा का जोरदार स्वागत कर रहे हैं। व पूरे गांव में श्रीमती सीमा यादव के द्वारा  छत्तीसगढ़ में पुनः किसान के बेटा भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाने का आवाहन किया जा रहा है।इस अवसर पर खुज्जी विधानसभा के पूर्व विधायक प्रकाश यादव व कुमर्दा ब्लॉग अध्यक्ष अब्दुल खान उपस्थित थे।