तीन युवाओं को मिली जिम्मेदारी
भिलाई। अखिल भारतीय उड़िया समाज की बैठक रविवार को खुर्सीपार स्थित उत्कल भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जेएम तांडी ने किया। इस दौरान समाज के प्रमुख बन्दिुओं पर चर्चा की गई। जिसमें भवन के प्रभारियों की नियुक्ति की गई। जिसमें प्रभारी दीपक सोना उसके साथ आशीष नंदा, मनोज दीप को सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। महासचिव तरुण निहाल ने बताया कि शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर समाज के लोगों को जागरुक कर उन्हें नशापान से दूर रहने को लेकर सलाह दी गई है। इसके अलावा उड़िया समाज के लोगों के बीच में पहुंचकर सदस्यता बनाने को लेकर भी जोर दिया गया। नए साल में मिलन समारोह, गणतंत्र दिवस समेत महिलाओं के लिए विभिन्न कार्यक्रम करने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में अर्जुन कुमार, कृष्णा सोना, दयानिधि विभार, रतन तांडी, सागर जितेन्द्र, मंटू, सिक्का, कृष्णा तांडी, राम कुमार, विजय क्षत्रिया, सुरेश बाघ, रामचंद्र बेहरा, भुवनो महानंद समेत अन्य लोग शामिल थे।