शासकीय लाल चक्रधर शाह स्नातकोत्तर महाविद्याल अम्बागढ़ चौंकी में शिक्षा सत्र 2024-25 में नव प्रवेषित विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार दीक्षाआरंभ कार्यक्रम आगामी 5 अगस्त दिन सोमवार को आयोजित किया गया है। जिसमें विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न प्रावधानों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी। साथ ही महाविद्यालय के परिसर, कार्यालय, ग्रंथालय, कक्षाएं, प्रयोगशाला का अवलोकन करेंगे विभिन्न गतिविधियों एन सी सी, एन एस एस, रेड क्रॉस सोसायटी, क्रीड़ा विभाग की जानकारी दी जाएगी। विद्यार्थियों द्वारा चयन किए जाने वाले कोर्सेस जेनरिक इलेक्टिव के समूह तथा वैल्यू एडिशन कोर्स के समूह का व्याख्या किया जाएगा।एन ई पी एम्बेसडर के तहत प्रथम वर्ष से छात्र छात्राओं का चयन कर लिया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गीता घासी साहू जिला पंचायत अध्यक्ष व अध्यक्षता संजीव शाह पूर्व संसदीय सचिव एवं विधायक करेंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ के आर मंडावी द्वारा नवप्रवेषित समस्त स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों, अभिवावकों, वर्तमान व भूतपूर्व छात्र छात्राओं को आमंत्रित किया गया है। यह समस्त जानकारी एन ई पी प्रभारी डॉ निरेश कुर्रे ने दी।