ubc24.news

अरसनारा में गुरुपूर्णिमा उत्सव पर स्वयंसेवकों द्वारा भगवाध्वज का पूजा कर किया समर्पण


पाटन विधानसभा . ग्राम अरसनारा में ग्राम अरसनारा में गरुपूर्णिमा उत्सव पर्व मनाया गया, इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ परिवार से स्वयंसेवक छगेंद्र चक्रधारी पाटन उपस्थि हुआ । चक्रधारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ की स्थापना 27 सितंबर 1925 को विजयादशमी के दिन नागपुर में डा केशव हेडगेगेवार ने किया। तब से लेकर स्वयंसेवक राष्ट निर्माण की दिशा में निरंतर शाखा के माध्यम से कार्य करते रहते हैँ। सरपंच हरिशंकर साहू ने कहा कि जब संघ की स्थापना हुआ तो गुरु के रूप डा हेडगेवार जी थे , किन्तु डा हेडगेवार ने उस समय कहा कि मनुष्य का जीवन स्थिर नहीं होता है हम सबको एक दिन इस संसार से नश्वर शरीर को छोड़कर परलोक जाना है। अतः डा साहब ने भगवा ध्वज को गुरु की उपाधि दिया। सूर्य की तेज ओज एवं उनकी किरणे भगवा रंग को दर्शाता है , उसी प्रकार हमारे संत जनों की पोषक भी भगवा रंग के वस्त्र धारण करते है। पौराणिक समय में हिन्दु धर्म की रक्षा हेतु भगवा ध्वज को पूजन किया जाता था । त्रेतायुग में रामायण स्वयं भगवान श्रीराम जी एवं द्वापर में महाभारत काल मे इसी परम पवित्र भगवा ध्वज को आदर्श मानकर धर्म युद्ध में सत्य की विजय हुआ । ग्राम के वरिष्ठ नागरिक डेहर लाल साहू ने जानकारी दिया कि गुरु शिष्य की परम्परा पौराणिक समय से चला आरहा है। पहले के समय में गुरुकुल रहकर विद्या अर्जन किया करते थे। गुरु की उपाधि भगवान से भी श्रेष्ठ है , गुरु के बताए संदेश को अपने जीवन में शिरोधार्य करना गरु के बताये मार्ग का अनुसरण करना ही सही मायने में अच्छे शिष्य का गुण है। इस अवसर पर रम पवित्र भगवा ध्वज की आरती कर गुरु दक्षिणा अर्पण किया गया। उक्त अवसर पर शीतल साहू, ठाकुर राम वर्मा, पुनाराम साहू, जयप्रकाश साहू,रुपधर साहू,भगवती बनपेला, लक्ष्मण साहू,रामकृष्ण निर्मल,भुवन बनपेला, बैसाखू साहू,सुखचैन साहू,नारान्तक साहू, कमलेश साहू,रमाकांत साहू,अश्वनी साहू,किशन साहू, अनुधर साहू,नेमीचंद साहू, नोहर साहू,राहुल साहू, देवेंद्र साहू,मिथलेश साहू,राजकुमार वर्मा,विक्रम साहू,कु संगम वर्मा,कु काजल साहू सहित स्वयंसेवक गण उपस्थित रहे

Exit mobile version