ubc24.news

अहिवारा नगर पालिका में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के मिलीभगत से अवैध कब्जा व निर्माण फल फूल रहा है,,

नगर कांग्रेस कमेटी अहिवारा अध्यक्ष दुर्गा गजभिये ने लगाया आरोप स्थानीय पार्षद व सम्बंधित अधिकारी अवैध कब्जाधारियों का निमार्ण नही तोड़ने के एवज में मोटी रकम की मांग करते है,,

दुर्ग जिले कि अहिवारा नगर पालिका में अवैध निर्माण व कब्जे के वजह से शासन को हर साल करोड़ो की आर्थिक क्षती होती है वही कुछ अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को इससे आर्थिक लाभ होता है

नगर कांग्रेस कमेटी अहिवारा,आसपास के कांग्रेस के संगठन प्रमुख पदाधिकारी, अहिवारा के पीड़ित कब्जाधारी और बहुत से सैकड़ों की संख्याओं में नगरवासियों ने जिलाधिकारी जिला दुर्ग के नाम से अहिवारा नगर पालिका कार्यपालन अधिकारी, तहसील अहिवारा और नंदनी थाना में इस तरह से अवैध निर्माण व उन कब्जेधारियों को कुछ लोगो द्वारा सरंक्षण दिया जा रहा है उसके खिलाफ बिना भेदभावपूर्ण कार्यवाही करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। वही श्रीमती गजभिये ने रिश्वतखोरी कि मांग के खिलाफ नगर पालिका अधिकारी श्रीमती सीमा बक्शी के खिलाफ नंदनी थाने में लिखित शिकायत कि है। इस प्रकार की नंदनी अहिवारा में लगभग पहली घटना है कि किसी अधिकारी पर पैसे लेंन देंन संबंधित शिकायत थाने में कि गई हो।

Exit mobile version