सेल्समैन–खोचियों की साँठगाँठ से जारी तस्करी, कार्रवाई के बावजूद नहीं थम रहा अवैध कारोबार

अहिवारा क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने पुलिस-प्रशासन की सख्ती के बावजूद शासकीय देसी मदिरा दुकानों से अवैध सप्लाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला अहिवारा शासकीय देसी मदिरा दुकान का है, जहाँ सेल्समैन और खोचियों के बीच मिलीभगत से बड़ी मात्रा में अवैध शराब की आपूर्ति किए जाने की बात सामने आई है।

सूत्रों के अनुसार दुकान का सेल्समैन प्रतिदिन अलग-अलग ठिकानों पर खोचियों को देशी शराब की सप्लाई कर रहा है। बताया जाता है कि जिसके चलते गली गली में तेजी से यह अवैध कारोबार चल रहा है, जिससे सरकारी दुकान से सीधे काला बाज़ारियों तक शराब पहुँच रही है।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह नंदनी–खुंदनी स्थित शासकीय देसी मदिरा दुकान से 28 पेटी देशी शराब अवैध ढंग से सप्लाई किए जाने पर नंदनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी, जिसके बाद कुछ दिनों तक गतिविधि धीमी दिखी। लेकिन अब फिर नए सिरे से अवैध वितरण शुरू हो गया है, जिससे पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन की नज़र के सामने ही सरकारी दुकानों से ग़ैरक़ानूनी बिक्री जारी है। लोग कहते हैं कि “जब सरकारी दुकान से ही शराब बाहर भेजी जा रही हो, तो गाँव–कस्बों में बढ़ते अवैध बिक्री पर रोक लगाना कैसे संभव होगा?”

जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जाँच की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में लगातार निगरानी की जा रही है और शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

अहिवारा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती अवैध शराब बिक्री से न केवल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं, बल्कि इससे कानून-व्यवस्था पर भी खतरे की स्थिति पैदा हो रही है। स्थानीय लोगों ने इस बार दोषियों पर सख्त कार्रवाई कर इस अवैध व्यापार को जड़ से खत्म करने की मांग की है।