आज सुबह 9.00 बजे युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अमनदीप सिंह को उनके निवास से किया गया गिरफ्तार । साथ में युवा कांग्रेस अहिवारा विधानसभा अध्यक्ष खिलेश्वर यादव (बिट्ठल), पुर्व एल्डरमैन अभिषेक गिरी, अजय पाण्डेय, मनप्रीत यादव,सन्नी राजपूत, नितिन बुंदेला, दीपक गुप्ता को भी गिरफ्तार कर किया गया नजरबंद।
भाजपा सरकार के द्वारा किए गए झूठे वादे और जुमलो को याद दिलाने तथा देश व राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी, महंगाई, बिजली बिल* व अन्य मुद्दों के साथ विरोध प्रदर्शन कि तैयारी में थे सभी युवा कांग्रेसी।








