विगत दिनों ऑल इंडिया पीएसयू sc/st फेडरेशन की फेडरेशन की आवश्यक बैठक आंध्र प्रदेश के मलापुरम में आयोजित की गई l
देशभर से आए विभिन्न पीएसयू प्रतिनिधियों की बैठक अमलापुरम में दो दर्जन से भी अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया और विभिन्न क्षेत्र से आए पीएसयू प्रतिनिधियों ने देश भर के कर्मियों और अधिकारियों से संबंधित मुद्दों पर प्रकाश डाला एवं भारत सरकार के डायरेक्टिव पर अनेक पीएसयू ने प्रबंधक द्वारा परिपालन न करने पर चिंता व्यक्त की गई l साथ ही बैठक में देशभर के विभिन्न पीएसयू को इकट्ठा कर ( परिसंघ ) फेडरेशन बनाने हेतु इस्पात नगरी भिलाई छत्तीसगढ़ के श्री सुनील रामटेक को जो कि विगत 17 वर्षों से सेल एसटी एससी एंप्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे l ने अपने कार्यकाल में प्रत्येक यूनिट का दौरा किया एवं सेल के इतिहास में कार्मिकों को एवं अधिकारियों के लिए विभिन्न रचनात्मक कार्य किया. आपात बैठक में निर्णय लिया गया कि उन्हें ही ऑल इंडिया sc/st का फेडरेशन का अध्यक्ष बनाया जावे l और उन्हें देश के विभिन्न हिस्सों दौरा कर गठन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई l. सभा का संचालन वी रामचंद्रन और आभार प्रदर्शन डी.वी. लोक ने किया l अंत में श्री सुनील रामटेक ने कहा कि विभिन्न प्रतिनिधियों द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी सौंप गई है उसे मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी निभाऊंगा l.