Site icon UBC24 News

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने एम्स दिल्ली पहुँचकर नक्सल हमले में घायल जवानों से मुलाकात कर जवानों का हौंसला बढ़ाया

रायपुर, 15, मई, 2025-उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती घायल सीआरपीएफ जवानों से मुलाकात की। ये जवान हाल ही में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कुर्रगुट्टालू पहाड़ (KGH) में नक्सल विरोधी ऑपरेशन के दौरान घायल हुए थे। इस ऑपरेशन में कोबरा बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट श्री सागर गणेश बोराडे, हेड कांस्टेबल श्री मुनेश चंद शर्मा, कांस्टेबल श्री कृष्ण कुमार गुर्जर और कांस्टेबल श्री धनु राम शामिल थे।

उपमुख्यमंत्री ने जवानों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनका हौंसला बढ़ाया। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि हमारे वीर जवानों के चेहरे पर मुस्कान देखकर गर्व होता है। आपकी भुजाओं की ताकत और साहस को पूरा देश देख रहा है। मैं आपके साहस और समर्पण को प्रणाम करता हूं। उन्होंने जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

Exit mobile version