ubc24.news

एनएसयूआई ने अम्बागढ़ चौकी महाविद्यालय में किया कॉलेज कैम्पेनिंग के तहत छात्रों से संवाद

मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिला एनएसयूआई प्रभारी अब्दुल खालिद के आदेशानुसार व जिला अध्यक्ष मनीष साहू के निर्देश में अम्बागढ़ चौकी के शा.लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय में कालेज कैम्पेनिंग के तहत “बात हे स्वाभिमान के, हमर पहली मतदान के” कार्यक्रम किया गया।
पहली बार वोट देने वाले युवा छात्र-छात्राओं को फस्ट वोट फार कांग्रेस का पोस्टर विमोचन किया गया।
के एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार के छात्रहित में किये गए कार्यों व योजनाओं की विस्तृत जानकारी छात्रों तक पहुँचा रहे हैं।पहली बार वोट देने वाले युवा वोटर्स को साधने माई फास्ट वोट फॉर कांग्रेस का पोस्टर विमोचन किया ,
जिला अध्यक्ष मनीष साहू ने बतया की एनएसयूआई कार्यकर्त्ता पुनः भूपेश बघेल कि सरकार बनाने व उनके दवारा किये गए छात्र हित के कार्यो को छात्रों तक पहुंच कर योजनाओं की जानकारी दे रहे है ,भूपेश बघेल सरकार ने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए इस पिछले पांच वर्ष में महाविद्यालय में नए संकाय एमएससी बॉटनी ,जूलॉजी ,ऍम.कॉम। ऍम इतिहास ,कॉलेज कैंटिंन साइकल स्टैंड ,निःशुल्क परिवहन सुविधा ,युवा संवाद कार्यक्रम ,बेरोजगारी भत्ता योजना सहित बहुत से कार्य हुए व उनका संचालन जनभागीदारी समिति से हो रहा था जिसमे दस हजार तक फीस भी छात्रों को देना होता था उसका भी निराकरण कर शसकिया करण का कार्य एनएसयूआई के माध्यम से हुआ है एनएसयूआई के कार्यकर्त्ता अपने सरकार किये गए कार्यो को छात्रों के मध्य जाकर बता रहे
कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रभारी तारा पटेल, योगेंद्र रामटेके, खुज्जी विधानसभा अध्यक्ष वैभव सिंह परिहार, ब्लॉक अध्यक्ष शिखर वर्मा, जिला महासचिव अमन डोंगरे,, मोनु साहू, सौरभ मिलिंद के उपस्थिति में एनएसयूआई के कार्यकर्ता लोचन निषाद, गोपीचंद सिन्हा, चन्दन देवांगन, शुभम यदु, वसीम रजा, सत्तर मालेकर, साकेत निर्वाणी, तुलसी साहू, निशा ठाकुर, लक्की कुंजाम, उर्मिला निर्मलकर, काजल रावटे आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version