ubc24.news

ओपीडी समय में निजी क्लीनिक पर प्रैक्टिस करते पाए गए तो डॉक्टर्स पर होगी कड़ी कार्यवाही – कलेक्‍टर डॉ. मिश्रा

जल्द ही उपस्थिति के लिए बायोमैट्रिक मशीन होगी स्थापित

दुरूस्‍त होगी डीएच की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था

कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने मंगलवार शाम को जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के उद्देश्य से बैठक ली। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा,सीएमएचओ डॉ मनोज पांडेय के अलावा जिला अस्पताल के समस्त डॉक्टर्स, नर्सेस और स्टॉप मौजूद रहा। नवागत सिविल सर्जन डॉ. निलय जैन द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से वर्तमान व्यवस्थाओ के सम्बंध में विभिन्न डॉक्टर्स आदि के सम्बंध में जानकारी दी। कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे दुरुस्त करने की हिदायत दी। उन्होंने दोनों ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि व्यवस्थाएं सुधार कर ले। अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। वहीं उन्होंने डॉक्टर्स और नर्सेस तथा जिला अस्पताल के समस्त स्टॉप को समय पर आने की हिदायत दी गई। साथ ही अतिशीघ्र ही बायोमेट्रिक मशीन लगाने के निर्देश दिए है। इसके अलावा सभी डॉक्टर्स को समय पर अस्पताल आने की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वे अस्पताल समय में अपने क्लिनिक में प्रैक्टिस करते पाए जाते हैं तो न केवल उनकी क्लिनिक सील कर दी जायेगी। बल्कि उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने में देरी नहीं कि जाएगी। कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने 15 एयर कन्डीशन (एसी) खरीदने स्टोर रूम बनाने, 2 वाटर कूलर खरीदने , बर्न यूनिट बनाने के लिए स्वीकृति भी प्रदान की। ओपीडी के सामने खाली जगह पर डोम लगाने के भी निर्देश दिए। बैठक का शुभारंभ शाम करीब 6 बजे हुआ जो देर शाम 8 बजे तक चलती रहीं। कलेक्‍टर डॉ. मिश्रा ने जिला अस्‍पताल के स्‍टॉफ की समस्‍याऍ भी जानी। सभी क्लेरिकल स्टाफ का विभाग बदलने के निर्देश जारी किए। मीटिंग में सभी डॉक्टर्स स्टाफ नर्स ऑपरेटर, फार्मासिस्ट, स्टोर कीपर उपस्थित रहें।

Exit mobile version