ubc24.news

कलेक्टर ने भैयाथान में नवनिर्मित पुस्तकालय का किया निरीक्षण

सूरजपुर/21 दिसंबर 2024/ आज कलेक्टर श्री एस जयवर्धन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के द्वारा जनपद पंचायत भैयाथान में नवनिर्मित पुस्तकालय कक्ष, स्मार्ट क्लास एवं अन्य व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।

गौरतलब है कि जिले में विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध करवाने एवं प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने के लिए बेहतर माहौल बनाने रखने के लिए पुस्तकालय सुविधा का विकास सूरजपुर तक्षशिला पुस्तकालय की तर्ज पर विभिन्न विकासखंड में किया जा रहा है ।

इसी कर में भैयाथान में पुस्तकालय का विकास किया गया है। इसके सुव्यवस्थित संचालन हेतु कलेक्टर श्री जयवर्धन द्वारा पुस्तकालय संचालन से सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया है।

Exit mobile version