ubc24.news

– कलेक्टर ने वन विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की

   मोहला 31 जुलाई 2024। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने जिला कार्यालय सभाकक्ष में वन विभाग एवं परियोजना मंडल मोहला के समस्त अधिकारी की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं,  लघु वनोपज, वृक्षारोपण, कूप कटाई कार्यों की समीक्षा किया। बैठक में स्वीकृत सभी निर्माण कार्यों, संरचनों, कूप विद्वोहन्न कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिले में पर्यटक स्थल विकसित करने के निर्देश दिए हैं।
     बैठक में कलेक्टर ने वन विभाग मोहला अंतर्गत मुख्य रूप से सड़क निर्माण, रपटा पुलिया निर्माण तथा कर्मचारी आवास निर्माण कार्यों को त्वरित रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। श्रमिक तथा लघु वनोपज संग्रहकर्ता को समय पर भुगतान करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों को अपने सेवा स्थल में रहने के निर्देश दिए।
     वनमंडलाधिकारी श्री दिनेश पटेल ने जानकारी दी कि वर्ष 2024 में मोहला जिले में कुल 39390 परिवार द्वारा 58945.5 मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण किया गया है। जिसमें 3.24 करोड़ का पेमेंट संग्राहक परिवारों को किया जा चुका है। मिलेट, कोदो, कुटकी और रागी में 261 हितग्राहियों द्वारा 1340 किवंटल का संग्रहण किया गया है। जिससे 42.5 लाख का अर्जन हुआ है। मोहला क्षेत्र में पलाश वृक्षों की बहुलता के कारण वर्तमान में लाख की खेती को बढ़वा दिया जाएगा। निर्माण कार्यों में विभागीय अनुमति प्राप्त समस्त कार्य पूर्ण किए जा चुके है। श्री होमलाल साहू मंडल प्रबंधक ने इस वर्ष किए जा रहे रूटशूटों द्वारा सागौन रोपण कार्यों से अवगत कराया। वन क्षेत्रों में अतिक्रमण पर नियंत्रण कर रोपण कार्य कराये जाने की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त, मंडल प्रबंधक ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में पानाबरस परियोजना मंडल का कुल रेवेन्यू लगभग 15 करोड़ रहा, जिसमे शासन को 2 करोड़ की आय प्राप्त हुई।
     अनुभागीय अधिकारी मोहला ने जानकारी दिया कि सांगली नर्सरी, चौकी से एक पेड़ मां के नाम, वनमहोत्सव के अंतर्गत 80000 पौधों का वृक्षारोपण किया जा चुका है। यह वृक्षारोपण का कार्य विभिन्न विभागों के माध्यम से स्कूल, आंगनबाड़ी, सरकारी संस्थान और पंचायत परिसर में किया गया है। इसके अतिरिक्त किसान वृक्ष मित्र योजना अंतर्गत 1.8 लाख क्लोनल नीलगिरी, बॉस और सागौन का वृक्षारोपण का कार्य पूर्ण हो चुका है। वर्तमान में एक पेड़ मां के नाम एवं किसान वृक्ष मित्र योजना के अंतर्गत वृक्षारोपण जारी है। अनुभागीय अधिकारी मानपुर ने जानकारी दी कि LWE मद के अंतर्गत पितेमेटा से काकेदेहुद के अंतर्गत 2 रपटा का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। वर्ष 2023-24 के समस्त नरवा कार्य पूर्ण हो चुका है। मनरेगा के अंतर्गत रेवेन्यू एवं वन क्षेत्र के अंतर्गत समस्त वृक्षारोपण कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
     बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री दिनेश पटेल, श्री मनेन्द्र कुमार सिरदार अनुभागीय अधिकारी वन मोहला, श्री अवधेश सिंह अनुभागीय अधिकारी वन मानपुर, श्री वीरेन्द्र कुमार पटेल उप मंडल प्रबंधक, श्री पंचराम ठाकुर परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर मानपुर, श्री आयूब शेख परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण मानपुर, श्री मुकेश अग्रवाल काष्ठागार अधिकारी, श्री नरेश कुमार बघेल परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी, श्री रवि कुमार जगत  परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी,  श्री निशांत ठाकुर प्रभारी परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी उपस्थित रहे।
Exit mobile version