ubc24.news

कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग

कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग
किसी अनहोनी को लेकर भयभीत है परिवार
पड़ोसी द्वारा घर के समीप बनाए नाली से दीवार गिरने का खतरा !
एंकर – अपने घर का गंदा पानी निकालने के लिए पड़ोसी के घर के बगल से नाली निर्माण कर दिए जाने से दीवार में आ रही सिपेज व दुर्घटना की आशंका को लेकर नगर पालिका परिषद सूरजपुर के वार्ड क्रमांक 17 बड़कापारा निवासी परमेश्वर राजवाड़े ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में शिकायतकर्ता ने उल्लेख किया है कि वह नगर के बड़कापारा में कच्चे के मकान में निवास करता है। जहां उसका पड़ोसी जयमंगल राजवाड़े द्वेषपूर्ण तरीके से अपने घर का गंदा पानी निकालने के लिए उसके घर के समीप से नाली का निर्माण कर दिया है। नाली में लगातार पानी बहते रहने से प्रार्थी के कच्चे मकान में सिपेज आ रही है और दीवार कमजोर हो रही है। मामले में जब पड़ोसी से नाली को अन्य जगह पर शिफ्ट करने को कहा गया तो संबंधित के द्वारा विवाद की गई। जिससे वह परेशान हो गया है और गंभीर दुर्घटना की आशंका को लेकर आये दिन चिंतित रहता है। शिकायत में आवेदक ने यह भी बताया कि पड़ोसी के द्वारा उसे अनावश्यक रूप से विवाद करते हुए धमकी भी दी जाती है। उसने बताया कि नाली में लगातार पानी बहने से उसका घर कभी भी गिर सकता है, जिसको लेकर वे आय दिन भयभीत रहते हैं। मामले को लेकर वे पूर्व में तहसीलदार से भी शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिकायतकर्ता ने कलेक्टर से मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version