Site icon UBC24 News

कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में अध्ययन बोर्ड का गठन, अभिषेक सोनी बने छात्र सदस्य

रायपुर।रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में पत्रकारिता अध्ययन बोर्ड का गठन किया गया है। विश्वविद्यालय अधिनियम 2004 की धारा 27 के तहत गठित इस बोर्ड में पत्रकारिता क्षेत्र के अनुभवी शिक्षकों एवं विशेषज्ञों को शामिल किया गया है।
बोर्ड में पंकज नयन पाण्डेय (विभागाध्यक्ष, पत्रकारिता विभाग) को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। साथ ही डॉ. समन्वय नंदा (राज्य प्रमुख, हिन्दुस्तान समाचार बहुभाषी समाचार एजेंसी) और डॉ. नृपेन्द्र कुमार शर्मा (असिस्टेंट प्रोफेसर, पत्रकारिता विभाग) को सदस्य बनाया गया है। इसके अतिरिक्त,नियोटेक टेक्निकल एंड मैनेजमेंट कॉलेज के नियमित अंबिकापुर के एम.जे. पाठ्यक्रम के छात्र बलरामपुर जिले के राजपुर निवासी जो वर्तमान में संचार टुडे सीजीएमपी न्यूज़ के बलरामपुर एवं अंबिकापुर के सिटी रिपोर्टर के पद पर पदस्थ अभिषेक सोनी को छात्र सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। बोर्ड की अवधि तीन वर्ष होगी, जबकि छात्र सदस्य की नियुक्ति एक वर्ष के लिए की गई है। यह अध्ययन बोर्ड विश्वविद्यालय में पत्रकारिता शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और नवीन शोध को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया है, जो विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।

Exit mobile version