Site icon UBC24 News

कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन 30 अगस्त को कबीरधाम में जिला अधिकारियों की लेंगे बैठक

रायपुर, 29 अगस्त 2024/ वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम विभाग मंत्री और कबीरधाम जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखनलाल देवांगन शुक्रवार 30 अगस्त को कबीरधाम जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेंगे और सरकार की योजनाओं की समीक्षा करेंगे।

वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम विभाग मंत्री और कबीरधाम जिले के प्रभारी मंत्री श्री देवांगन 30 अगस्त को 11 बजे रायपुर से कवर्धा जिला कबीरधाम के लिए कार द्वारा प्रस्थान करेंगे। एक बजे विश्राम भवन कवर्धा आगमन जनप्रतिनिधियों से भेंट मुलाकात करेंगे। इसके बाद अपरान्ह 3 बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेंगे। तत्पश्चात वे 4.30 बजे कबीरधाम से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Exit mobile version