ubc24.news

कोरबा संभाग मे सांसद विजय बघेल पाली तानाखार कठघोरा विधानसभा के दौरे पर ,कार्यकर्ता विभिन्न संगठनों सहित आमजनों से मुलाकात कर घोषणा पत्र हेतु सुझाव मांगे

प्रदेश में आगामी नवंबर महीने में विधानसभा का चुनाव होना है जिसको लेकर भाजपा लगातार जनता के बीच पहुंच कर जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है, और चुनाव के पहले सभी राजनीतिक दल घोषणा पत्र जारी करती है ताकि चुनाव जीतने के बाद वो इस घोषणा पत्र के आधार पर प्रदेश का विकास कर सके किंतु वर्तमान की भूपेश सरकार ने कई घोषणा करने के बाद भी अपने वादे को पूरा नहीं किया, इसी को देखते हुए इस बार भाजपा प्रदेश संगठन जनता के बीच पहुंच कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर रही है साथ ही घोषणा पत्र में शामिल करने सुझाव मांग रही है भाजपा के इस मिशन में कार्यकर्ता,आम जन सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों वकीलो डांक्टरो तक पहुंच कर सुझाव ले रहे है, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का मानना है की जनता अपनी समस्या खुद ही बताए और उसे घोषणा पत्र मे शामिल करने अपने सुझाव दे,ताकि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है तो उनके जनता के अनुरूप ही पूरा किया जा सके, इसी तारतम्य में भाजपा सांसद और घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल जी पाली तानाखार कठघोरा विधानसभा के प्रवास पर , सुबह पाली पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आज जन,विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा करने उपरांत दोपहर 12 बजे से चैतमा मंडल के मंगल भवन धवईपुर नवापारा जुराली हरदी बाजार में आमजनों से मुलाकात कर सुझाव लिए, पाली तानाखार विधानसभा के संयोजक संजय भावनानी एवं सहसंयोजक अजय जायसवाल विधानसभा क्षेत्र आमजन,कार्यकर्ता सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने अपील करते हुए सुझाव आमंत्रित किए, इस दौरान घोषणा पत्र समिति के प्रदेश सदस्य आत्मनारायण पटेल, घोषणा पत्र समिति के जिला सदस्य नवदीप नंदा और राम नारायण उरेती भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव सिंह जी, श्याम बिहारी जायसवाल सहित भाजपा के सम्मानित पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Exit mobile version