रोहित पासवान l सूरजपुर/26 दिसंबर 2024/ अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा गायत्री शक्तिपीठ सूरजपुर को उपजोन बनाने के बाद पहला नारी सशक्तिकरण कार्यशाला का तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमे छत्तीसगढ़ प्रांत की कुंती दीदी और उनकी टीम ने शिविर के संचालन का कार्यभार ग्रहण किया था l
उपजोन स्तरीय नारी सशक्तिकरण कार्यशाला में बालिका एवं महिला बढ़ चड़ के हिस्सा लिए थे इस शिविर का संचालन गायत्री परिवार की छत्तीसगढ़ प्रांत की कुंती दीदी और उनके टीम के द्वारा संचालन किया था इस शिविर में किशोर अवस्था की बालिका और महिलाओ को उनकी शक्ति से अवगत कराया गया साथ ही उनको कर्मकांड , ज्ञ्ग्य करने की विधि सिखाई गयी हैं और उनको जीवन जीने की शैली सिखया गया जिससे वो अपने जीवन को अच्छे कार्यो में लगा के अपना जीवन सार्थक बना सके
गायत्री परिवार के नारी सशक्तिकरण की छत्तीसगढ़ प्रांत प्रमुख कुंती दीदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की लोगो को आज के कलयुग के चकाचौंध और दिखावे वाली जीवन शैली को त्याग के सरल जीवन जीना चाहिए और श्रम दान करना चाहिए समाज के कार्यो में अगर जो व्यक्ति श्रम दान नही कर सकता है उसको अंस दान करना चाहिए जिससे व्यक्ति का जीवन सार्थक बन सके
डॉ स्वर्णा शर्मा के द्वारा सभा को संबोधित करते हुए बहुत ही प्यरा लाइन बोला गया है चिन्मय पंडया जी का जो जीवन मिलता है उसकी शुरुआत होती हैं B से और खत्म D पे इसका अर्थ है B से बिर्थ (जन्म) और D से डेथ (मृत्यु ) और जो बचा बिच में C उसका मतलब होता CHOOSE हैं हम अपने जीवन जीने की कौन सी शैली को चुना जाये l
कार्यक्रम के समापन में नम आँखों से सभा को संबोधित करते हुए गायत्री शक्तिपीठ सूरजपुर के प्रमुख ट्रस्टी श्री भोला प्रसाद अग्रवाल जी ने कार्यक्रम में आये हुए सभी लोगो को धन्यवाद दिया और भविष्य में और भी शिविर लगाने का वादा किया जिससे नारी शक्ति सशक्त हो और समाज कल्याण में अपना योगदान दे सके l
गायत्री शक्तिपीठ सूरजपुर के राम शंकर कुशवाहा जी ने सभा को संबोधित करते हुए शिविर के समापन कार्यक्रम में अपने ह्रदय की बात व्यक्त किये जिसके पश्चात् उनके आँखों में आंसू की धार झलक उठी जिससे सभा में बैठे हुए लोगो की आँखों में भी आंसू आ गये l
उपजोन स्तारीय नारी सशक्तिकरण कार्यशाला के समापन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रांत से आयी कुंती दीदी और गायत्री शक्तिपीठ उपजोन सूरजपुर के ट्रस्टी भोला प्रसाद अग्रवाल , शिवशंकर कुशवाहा , पवन गर्ग , अवधेश गोयल, डॉ स्वर्णा शर्मा , सोमनाथ कुशवाहा , डॉ अभिषेक परिहार , रोहित पासवान , दीपक कुशवाहा , राकेश आदि उपस्थित रहे l