Site icon UBC24 News

गौ हत्या के खिलाफ लाम बंद हुए ग्रामीण जन ग्राम

महासमुंद, मुनगासेर में दीपावली पर्व के दौरान इफ्तियार खान द्वारा गौ हत्या कर गांव की भोले भाले नाबालिक बच्चों को धोखाधड़ी से गौ मांस खिलाया गया है ,जिसकी शिकायत थाना प्रभारी बागबाहरा को की गई है । परंतु अब तक हत्यारे के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने से ग्राम पंचायत मुनगासेर सरपंच प्रतिनिधि राजू चंद्राकर एवं ग्राम पंचायत खांड़ा दरहा सरपंच हरीश जगत के आह्वान पर सभी ग्रामीण जन एवं आसपास 10 गांव की ग्रामीण जन मंगलवार संध्या हजारों की संख्या में बजरंगबली- गायत्री मंदिर चौक मुनगासेर में उपस्थित हुए। सर्वप्रथम हनुमान जी की पूजा अर्चना व भजन किया गया तथा बरसते पानी में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ व महा आरती किया गया । तत्पश्चात एक वृहद बैठक सरस्वती शिशु मंदिर भवन में संपन्न हुई । बैठक में नरेश चंद्राकर वरिष्ठ भाजपा नेता, भीखम सिंह सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष जिला पंचायत महासमुंद, रूपेश साहू अध्यक्ष भाजपा ग्रामीण मंडल बागबाहरा, विनोद यादव संयोजक सर्व समाज बागबाहरा एवं जिला अध्यक्ष यादव समाज ,गीतेश पंडा जिला संयोजक बजरंग दल व सदस्य गौ सेवा आयोग ,दुर्गेश यादव जिला सहसंयोजक बजरंग दल ,त्रिलोक शर्मा जिला संयोजक हिंदू जागरण मंच , नीलेश पटेल अध्यक्ष गौ सेवा आयोग खंड महासमुंद , सौरभ अग्रवाल अध्यक्ष गौ सेवा आयोग खंड पिथौरा, रिंकू बैरागी सह जिला कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, राजेश चौधरी कोषाध्यक्ष भाजपा मंडल पिथौरा व सदस्य गौ सेवा आयोग ,नंद कुमार साहू जिला संयोजक सामाजिक समरसता विभाग, राजा अग्रवाल सदस्य गौ सेवा आयोग ,कीर्ति वर्मा, मनीष देवांगन श्रेयांश श्रीवास्तव ,कमलेश डड़सेना बजरंग दल, यशवंत साहू राम नारायण साहू खंड कार्यवाहक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,प्रियांश चन्द्राकर ,खेमराज सिंन्हा सरपंच ग्राम पंचायत मोगरा पाली, देवलाल पटेल उप सरपंच खाड़ादरहा,रूपेंद्र सबर उपसरपंच मुनगासेर, शालिकराम चंद्राकर ,मुकेश चंद्राकर ,छन्नूलाल साहू, घनश्याम साहू ,ब्रह्म दत्त पटेल, जितेंद्र साहू ,निर्भय सबर ,हंस कुमार चंद्राकर ,सुरेश साहू, जनक साहू, गंगाधर साहू ,पूरन साहू , तुलसीराम पटेल, खेलू राम बरिहापूर्व सरपंच, धीरज चंद्राकर, नेश लाल चंद्राकार, मुकेश साहू, रमन साहू सालडबरी, प्रवीण चंद्राकर, ताम्रध्वज साहू, झूमुक साहू, ओम प्रकाश पटेल, तुलसी साहू , प्रमोद निषाद, राज साहू भरूवामुड़ा सहित समस्त ग्रामीण जन उपस्थित थे । बैठक में ग्रामीणों ने घटना की विस्तार पूर्वक जानकारी दी । ग्रामीणों में गौ हत्यारे एवं गौ मांस हिंदुओं को खिलाने वाले इफ्तियार खान के विरुद्ध एवं कार्यवाही न करने वाले थाना प्रभारी अजय सिंन्हा थाना बागबाहरा के प्रति भी जबरदस्त आक्रोश व्यक्त किया गया । ग्रामीणों ने बताया कि थाना में शिकायत की बात थाना प्रभारी केवल खानापूर्ति कर मामला ठंडा बस्ता में डाल दिया है । जबकि संदेहास्पद व्यक्ति की घर के कुछ दूर गौ माता का कटा सिर भी सड़क में पाया गया था । उनके घर की लगभग 200 मीटर की दूरी पर खड़ी फसल की खेत में गोवंश की रीढ़, पसली ,सिंग, पैर पर लगी खून बिलबिलाते कीड़े जो दो-चार दिन के लग रहे थे। धोखा से मांस खाने वाले चार नाबालिक को बच्चों द्वारा पुष्टि ,बकरा से बड़ा जानवर काटते देखने वाले प्रत्यक्षदर्शी, जिनके घर गौ मांस भिजवाया गया उसके द्वारा पुष्टि के बावजूद इन्हें नजरअंदाज किया गया और मात्र खानापूर्ति के रूप में प्रथम दिवस फॉरेंसिक टीम एवं वेटरिनरी विभाग द्वारा पुलिस वालों द्वारा दूर से ही गौ माता की हड्डी ,सिंग एवं अवशेष ना होना बता दिया । किसी प्रकार जांच हेतु अवशेष का सैंपल नहीं लिया गया और ना ही मांस बनाने वाली बर्तन , औजार जांच पड़ताल करने बरामद करना उचित समझा गया जबकि यह सभी जांच का विषय होना चाहिए था। परंतु ऐसा न करने पर थाना प्रभारी के विरुद्ध ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है । सभी उपस्थित जन अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए सर्वसम्मति से उग्र आंदोलन करने का निर्णय लिए हैं ।इस तारतम्य में आज दोपहर 3:00 बजे बागबाहरा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अगली रणनीति की घोषणा की जाएगी ।यह जानकारी प्रकाश पटेल संयोजक गौ रक्षा एवं संवर्धन समिति मुनगासेर -खांड़ादरहा ने जानकारी दी है ।

Exit mobile version