ubc24.news

ग्रामीण जनों की समस्याओं को सुनने सांसद श्री चिंतामणि महाराज पहुंचे ओड़गी के लुल्ह ग्राम

सूरजपुर 01 जनवरी 2024/ जिले के ओड़गी विकासखंड अंतर्गत घने जंगलों के बीच बसे ग्राम लुल्ह पहुंच सांसद श्री चिंतामणि महराज ने ग्रामीणों की समस्या सुनी। ग्रामीणजनों की समस्याओं के निदान हेेतु श्री चिंतामणि महराज 31 दिसंबर की रात्रि को ही बिहारपुर लुल्ह बैजनपाट पहुंच गये थे। जहां उन्होंने रात्रि विश्राम कर 01 जनवरी को क्षेत्रवासियों की समस्याओं को एक एक कर गंभीरतापूर्वक सुना और उपस्थित अधिकारियों को समस्या के निदान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। ग्राम पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा सुआ नृत्य कर उनका स्वागत किया गया। श्री महाराज ने भी ग्रामीणों संग मिलकर करमा नृत्य किया। अपने लुल्ह ग्राम प्रवास के दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए  एवं उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बीते मंगलवार को सांसद श्री चिंतामणि महाराज लुल्ह ग्राम पहुंच कर छिंद से बने झोपडी में रात गुजारी। इस दौरान उन्होंने  ग्रामीणों के साथ ही उनके पारंपरिक जलपान थूरू कंदा, महुआ लाटा व देशी रोटी ग्रहण किया। अपने प्रवास में सांसद श्री चिंतामणि महराज ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के शिकायतों को सुना। लोगों द्वारा ग्राम में फर्जी पट्टा बनवाने को लेकर शिकायत की गई। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत कि दुरी 30 किलोमीटर होने के कारण उन्हें कई गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्हंे राशन के लिए भी यहां के लोगों को लम्बी दूरी तय करनी पड़ती है। उन्होंने सांसद महराज से लुल्ह में ही राशन दिलाने कि मांग की है जिसपर उन्होंने  इन समस्या के समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

ग्रामीणों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए एवं जाति, फौती, नामांतरण, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड की सुविधा के लिए सांसद श्री महाराज ने जनपद सीईओ व तहसीलदार को कैंप लगाकर ग्राम ख़ोहिर, लुल्ह, भूण्डा, बैजनपाट के ग्रामीणों का समस्या का समाधान करने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा अपने प्रवास के दौरान सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने उपस्थित ग्रामीणों को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरण भी किया। इस दौरान सत्यनारायण सिंह राजेश्वर तिवारी प्रकाश दुबे अमन सिंह शत्रुघ्न तिवारी रामपाल जायसवाल शिवा प्रसाद अवध पाठक आनंद पाठक सिंह रामेश्वर वैश्य जग प्रसाद सिंह कालीचरण काशी नित पाठक प्रेमपाल विश्वकर्मा बैकुंठ जायसवाल रामनरेश साहू शाहिद काफी संख्या में ग्रामीण जन व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Exit mobile version