ubc24.news

चिल्हाटी में आयोजित जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में अधिकारियों ने सुनी ग्रामीणजनों की समस्याएं

– शिविर स्थल पर ही अनेकों हितग्राही लाभान्वित हुए

– कलेक्टर सहित जिला स्तरीय अधिकारीयों ने ग्रामीणों की समस्याएं, मांगो और शिकायतों को सुना

– शिविर में प्राप्त 79 आवेदनों में से 30 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया

      मोहला 31 जुलाई 2024। ग्रामीणजनों की मांगो, शिकायतों और समस्याओं को सुनने के उद्देश्य से जिले के अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम पंचायत चिल्हाटी में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के सभी विभाग के द्वारा स्टॉल के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं को सुना गया साथ ही शिविर स्थल पर ही निराकरण भी किया गया। शिविर में मांगो एवं  शिकायत से संबंधित कुल 79 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 30 आवेदनों का शिविर स्थल पर ही निराकरण किया गया। ऐसे आवेदन जिसका शिविर स्थल पर ही निराकरण किया जाना संभव नही था इसके लिए समयसीमा निर्धारित किया गया है। शिविर में कलेक्टर श्री एस जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह, वनमंडलाधिकारी श्री दिनेश पटेल सहित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।  
     शिविर में विधायक ख़ुज्जी श्री भोलाराम साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री रितेश मेश्राम समेत अन्य राजनीतिक दल के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। शिविर को संबोधित करते हुए जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती गीताघासी साहू ने कहा कि यह शिविर हम नागरिकों की समस्या को सुनने और विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि अधिकारीयों की जि़म्मेदारी होता है कि वे शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाये। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि इस शिविर के माध्यम से आप अपने समस्याओं का निराकरण करा सकते है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिविर में पहुँचकर नागरिकों की समस्याओं का निराकरण कर ग्रामीणों को लाभ पहुंचायें। 

     शिविर में कृषि विभाग द्वारा स्वाइल हेल्थ हार्ड, खाद्य विभाग द्वारा पाँच हितग्राही को राशन कार्ड और समाज कल्याण विभाग द्वारा ट्रायसायकल वितरित किया गया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत दस किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर कीटनाशक एवं निंदानाशक दवाई का वितरण किया गया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक श्री हेमंत ठाकुर, एसडीएम श्री हेमेन्द्र भुआर्य, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर सहित सभी विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Exit mobile version