Site icon UBC24 News

छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी सफलताः- सारंगढ़ जिले के सरसीवां थानान्तर्गत क्रिप्टो करेंसी के महाठग शिवा साहू समेत रायपुर, बिलासपुर और बिलाईगढ़ से 08 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी सफलताः- सारंगढ़ जिले के सरसीवां थानान्तर्गत क्रिप्टो करेंसी के महाठग शिवा साहू समेत रायपुर, बिलासपुर और बिलाईगढ़ से 08 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार। आरोपियों द्वारा 24 लोगों से 4 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी कर, पीड़ितों को 30 प्रतिशत ब्याज प्रतिमाह देने और 8 माह में रकम दोगुना करने का झांसा देकर ठगा। आरोपियों के कब्जे से अब तक 30 एकड़ जमीन (कीमत 02 करोड़ 40 लाख), 01 मकान (कीमत 64 लाख) कुल 2 करोड़ 4 लाख की संपत्ति चिन्हित किया गया है। साथ ही 25 नग वाहन (कीमत 04 करोड़ 03 लाख), 1 लाख रूपये नगद, 7 लाख के जेवरात, 10 नग मोबाईल फोन (कीमत 02 लाख 61 हजार) जप्त करते हुए आरोपियों के विभिन्न बैंक एकाउंट्स से 06 करोड़ 40 लाख रूपये फ्रीज कराये गये हैं। आरोपी शिवा साहू सोशल मीडिया पर लग्जरी गाड़ियों के साथ अपनी तस्वीरें साझा करता था, जिससे लोग प्रभावित होकर निवेश करते थे। पुलिस की इस कार्यवाही से आमजनता को बड़ी राहत मिली है। सारंगढ़ पुलिस द्वारा थाना सरसीवां में अपराध क्रमांक 208/2024 धारा 420, 406, 409, 34 भारतीय दंड विधान दर्ज कर विवचेना की जा रही है।

Exit mobile version