Site icon UBC24 News

छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी ( सहकारिता प्रकोष्ठ ) के प्रदेस सचिव सूरज वर्मा ने भी दिया इस्तीफा

अंबिकापुर- छत्तीसगढ़ कॉंग्रेस में भीतर गात को देखते हुए और सुनवाई ना होने व नजरंदाज करने से
कॉंग्रेस से नाराज चल रहे कॉंग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सूरज वर्मा ने दूरभाष के माध्यम से अपना इस्तीफा आज दे दिया है अपरान्ह 3.35 में बता दे की सूरज वर्मा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व अपेक्स बैंक संचालक के बेहद करीबी माने जाते थे व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खेमे से थे आज उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया इस्तीफा में उन्होंने बताया कि –
यह कदम मैं पार्टी में मेरी कोई भी सुनवाई ना होने व पार्टी के आपसी मत भेद सहित तमाम कारणों से ऐसा कदम उठा रहा हूं।

Exit mobile version