रायपुर। सामाजिक संगठन विस्तार और संगठनात्मक मजबूती को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सर्व रविदास समाज रायपुर ने संविधान में प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए श्री बालाराम कोलते (भिलाई) को संगठन का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। समाज की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि श्री कोलते लंबे समय से समाजसेवा में सक्रिय रहे हैं और उनकी लगन, निष्ठा तथा नेतृत्व क्षमता से प्रदेशभर में रविदास समाज को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।
नियुक्ति की घोषणा होते ही समाजजनों में हर्ष का माहौल देखने को मिला। श्री बालाराम कोलते को बधाई देने वालों का तांता लग गया। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से सुनील रामटेके, दीनानाथ प्रसाद, वर्षा बागडे, गोविंद कनौजिया, प्रकाश चौधरी, अनिल मेश्राम, हर्ष मेश्राम, राजेश गजभिए, राजेश चौधरी, मुन्ना भाई, जाकिर भाई, दीपक भारती, अजय गौतम, विनोद कश्यप, अधिवक्ता अशोक शर्मा, रंजीत दास, रविकांत देव, सुशील पारते, संजय भारती, शिवराम केसरवानी, एजीशन, मंगल सिंह, गीता कुहीकर, दशाराम पचधारे, पांडू सहित सैकड़ों समाजजनों ने शुभकामनाएं दीं और खुशी का इजहार किया।
संगठन का कहना है कि श्री कोलते की नियुक्ति से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और कार्यों में नई गति आने की उम्मीद है। सामाजिक न्याय, एकता और विकास को बढ़ावा देने की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है।






