ubc24.news

छत्तीसगढ़ प्रांत का विचार वर्ग एवं कार्यशाला प्रारंभ

बिलासपुर । स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान का प्रांतीय विचार वर्ग एवं कार्यशाला बिलासपुर के झूलेलाल मंगलम में 12 जुलाई को प्रारंभ हुई । वर्ग का उद्घाटन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने किया। इस अवसर पर मंच पर श्री भूपेश सवन्नी, श्री अमर परवानी, श्री प्रवीण झा एवं मुख्य वक्ता के रूप में स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संगठक श्री सतीश जी उपस्थित थे। स्वदेशी जागरण मंच मध्य क्षेत्र संयोजक श्री सुधीर दाते, मध्य क्ष्रेत्र संगठक श्री केशव जी, प्रान्त संयोजक जगदीश पटेल उपस्थित थे।
श्री सतीश जी ने युवाओं से आव्हान किया कि नौकरी के पीछे भागने की बजाय दुसरो को नौकरी देने वाले बनो। इस वर्ग में वर्ग में कुल 363 युवा एवं कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

Exit mobile version