बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद अंतर्गत क्षेत्र क्रमांक 04 से संभावित उम्मीदवारों के नाम सामने आने लगे हैं। नए चेहरे के रूप में अनिल खलखो जनपद सदस्य के प्रबल दावेदार के रूप में निकल कर सामने आ रहे हैं।

राजपुर जनपद क्षेत्र क्रमांक 04 उलिया, उफिया,जिगड़ी,परती,और बाड़ी चलगली क्षेत्र से जनपद सदस्य के रूप में अनिल खलखो को एक सशक्त दावेदार माने जा रहे हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे अनिल सर्व समाज आदिवासी समाज के युवा प्रकोष्ठ के सक्रिय सदस्य हैं। जिससे युवाओं में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है। वे लगातार समाज के हित और गरीबों के हित में आवाज उठाते आ रहे हैं।
आदिवासी समाज से आने वाले अनिल के धरातल में सक्रियता से उनकी छवि एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में उभर कर सामने आ रही है।वे लगातार सभी वर्गों के लोगों और समुदायों के समस्याओं को लगातार उठाते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी दावेदारी तेज कर दी है जिससे सभी वर्गों के लोगों में उत्साह है, वे एक प्रबल दावेदार के रूप में माने जा रहे हैं।