ubc24.news

जनमित के संचालक मण्डल का निर्वाचन सम्पन्न, निर्विरोध चुने गए 13 सदस्य

राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ जनकल्याण मितव्ययी साख सहकारी समिति मर्यादित रायपुर (जनमित) के संचालक मण्डल का चुनाव करवाया गया। इस चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी श्री एस.के. पाण्डेय सहायक आयुक्त सहकारिता की अध्यक्षता में विशेष आमसभा 26 नवम्बर 2024 को सम्पन्न हुई

स्थानीय शान्ति नगर स्थित स्वदेशी भवन में सम्पन्न जनमित की इस आम सभा में संचालक मण्डल के 13 सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रशांत बिसेन, मनोज केशरिया, तुषारकांत मजुमदार, अरविंद कुमार झा, अजय कुमार नेमा, श्रीमती शोभा पण्डित, जयंत हरदास, जी.एच. सागर, तुलाराम सिन्हा, रूपेन्द्र कुमार साहू, श्रीमती मधु साहू, रविकांत जायसवाल और जी.आर. जगत को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। यह सहकारी समिति विगत 20 वर्षों से प्रदेश में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।

Exit mobile version