जशपुर जिले का एकमात्र विश्वसनीय हॉस्पिटल डिवाइन मेडिकेयर के नाम से विख्यात यह हॉस्पिटल को बने हुए 3 साल हो गया इसका स्थापना दिवस 19/7/24 को था जैसा कि आप लोग जानते हैं लोगों को यह हॉस्पिटल जब से खुला है तब से ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है एवं उनका प्रिया बन गया है यहां पर सोनोग्राफी एवं कई सारी जांच एवं चेकअप किया जाता है अभी हाल ही में ही यह हॉस्पिटल की डायरेक्टर एवं डॉक्टर के द्वारा 8 लाख के एक मशीन को लाया गया है टोटल 20 लाख का प्रोजेक्ट था और यहां के डॉक्टर एवं डायरेक्टर का कहना है की भविष्य में हमारे लोगों को परेशानी ना हो इसलिए हम सिटी स्कैन जैसे बड़े-बड़े जांच जो किए जाते हैं वह वाले मशीन भी लेंगे और हमारे लोगों को कहीं भी बाहर जाने की जरूरत ना पड़े क्योंकि पहले लोग अंबिकापुर रायपुर बिलासपुर जाकर सोनोग्राफी करवाते थे जिस पर उनका 6/7 हजार तक का खर्चा बैठ जाता था क्योंकि सोनोग्राफी का ₹1200 लगता था और जाने आने का किराया अलग लेकिन यह सुविधा अब हमारे पत्थर गांव में ही उपलब्ध हो गई है एवं बाहर के डॉक्टर आकर पूरी सलाह एवं जानकारियां दे रहे हैं और पत्थलगांव में ₹1000 में सोनोग्राफी किया जा रहा है और डॉक्टर की सलाह अगर आप लेना चाहते हैं तो मात्र ₹200 लिया जाएगा इसमें पेशेंट एवं गांव के लोगों को बहुत खुशी हो रही है कि उनके जो बाहर जाने का किराया था वह बच रहा है साथ ही में जो प्रेग्नेंट महिलाएं थी जिनका 9 महीना अपने घर में रेस्ट करना रहता है उन्हें भी दूर-दूर का सफर नहीं करना पड़ेगा
गांव वालों एवं नगर वासियों का कहना है यह है कि आपको एवं आपकी टीम को स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं हम बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलने पर बहुत प्रसन्न है एवं आपके हृदय से आभारी है

डिवाइन हॉस्पिटल की विशेषताएं

1- संपूर्ण जाँच की सुविधा

2- Sonography, Echo, ECG, Blood test आया पुनिक मशीनों एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों शरा जाँच एवं इलाज की सुविधा

3- 100 से अधिक मरीजो के हुदय, तीवर किडनी एवं जानलेवा बीमारियों का उचित दर पर सफल ईलाज

4- उचित मुल्य पर उत्तम ईलाज की 24 घंटे सुविधा

5- दवाईयों पर विशेष छूट एवं 24 घंटे दवाईयों मिलने की सुविधा

6- दूरस्थ क्षेत्र में जाकर ईलाज करने की समस्या का अंत हुआ है एवं अपने ही क्षेत्र में अत्याधुनिक ईलान की उचित मूल्य एवं विशेष चिकित्सकों द्वारा ईलाज की सुविधा

एवं यह सारे इलाजों को देखकर ध्यान में रखते हुए नगर एवं दूर-दूर से जैसे कि घरघोड़ा रायगढ़ जिला बगीचा बगिया मुख्यमंत्री जी का निवास स्थान एवं अन्य दूर-दूर से मैरिज जाकर जांच करवाते हैं एवं इलाज भी और सबसे अच्छी बात यह है कि यह हॉस्पिटल का खुद का एंबुलेंस भी है जो की 24/7 घंटा उपलब्ध रहता है लोगों के लिए जो कि दूर-दूर से मरीजों को लेकर आता है और उनके जल्द से जल्द अच्छे से अच्छा जो उनके लिए उचित रहे वह इलाज करता है और अगर मरीज बाहर नहीं जाना चाहता यही बेहतर से बेहतर डॉक्टर से इलाज अपना करवाना चाहता है तो उसके लिए बाहर से बेहतर डॉक्टर बुलाकर भी इलाज करवा दिया जाता है