Site icon UBC24 News

जिला पंचायत सदस्य बिरेन्द्र कुमार मसिया ने ली बूथ स्तर पर बैठक .।

➡️ छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी ।

➡️ बैठक में पुनः प्रचंड बहुमत से छत्तीसगढ़ मे सरकार बनाने का लिया संकल्प ।

➡️ बैठक मे बहुतों की संख्या में लोग उपस्थित हुए ।

➡️ बिरेन्द्र मसिया द्वारा मोहला मानपुर विधानसभा मे लगातार बूथ स्तर पर बैठक का दौर जारी है ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री दीपक बैज जी एवं जिलाध्यक्ष माननीय श्री अनिल मानिकपुरी जी के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को घर घर पहुंचाने एवं बूथ स्तर पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान बूथ चलो एवं बूथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत बूथ प्रभारी जिला पंचायत सदस्य माननीय श्री बिरेंन्द्र कुमार मसिया जी ने विधानसभा मोहला मानपुर में दिनांक 24 सितंबर को ग्राम – आड़ेझर , ग्राम – पीपरखार , ग्राम – परसाटोला एवं ग्राम – गौलीटोला में बूथों में पहुंच कर बूथ कमेटी की बैठक ली साथ ही ग्राम गौलीटोला में बूथ अध्यक्ष एवं समिति का गठन किया गया और छत्तीसगढ़ सरकार के जन हितैषी व जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी दी । जिसमें ब्लॉक कांग्रेस सचिव श्री मुन्ना परिहार , सरपंच आड़ेझर श्रीमति गीता बाई सुधाकर , बूथ अध्यक्ष श्री घसिया राम बसु , सीताराम धनंजय , श्री योगेश पटेल , परसाटोला बूथ अध्यक्ष श्री सुकलाल निषाद , युवा कांग्रेस जिलामहासाचिव हिमांशु मेश्राम , एनएसयूआई जिला महासचिव योगेंद्र रामटेके , समाज सेवी फलस्वरूप यादव , उत्तम भाई , तिजऊराम , बूथ के सदस्य उपस्थित रहे! एवं ग्राम गौलीटोला में जोरदार नारों के साथ बूथों की बैठक का समापन हुआ

Exit mobile version