दुर्ग जिला खाद्य नियंत्रण अधिकारी सी पी दीपंकर एक्शन मोड पर….!
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मुरमुंदा के अंतर्गत आने वाले .. सेवा सहकारी समिति मर्यादित पंजीयन क्रमांक 471 धान उपार्जन केंद्र नारधा में प्रबंधक के द्वारा किया जा रहा था किसानों के धान को 500 ग्राम तौल में एक्स्ट्रा।
दुर्ग जिले के अंतर्गत आने वाले सेवा सहकारी समिति धान संग्रहण केंद्र नारधा में धान बेचने आए किसानों के धान को प्रबंधक के द्वारा तौल में ,100 से 500 सौ ग्राम अधिक तौल कर किसानों के साथ छल किया जा रहा था
ज्ञात हो कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मुरमुंदा के अंतर्गत आने वाले सेवा सहकारी समिति मर्यादित पंजीयन क्रमांक 471 धान उपार्जन केंद्र नारधा में धान बेचने आए किसानों के धान को काटा करने के समय कांटा करने वाले हेमालों के द्वारा तौल में 100 ग्राम से लेकर 500 ग्राम वजन अधिक तौला जा रहा था जबकि एक कटटे में 40 किलो ही तौलना है
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन किसानों के हित में लगातार नई-नई योजनाएं व सुविधाएं देने लगातार प्रयास कर रही है
लेकिन इसी बीच सेवा सहकारी समिति नारधा के प्रबंधक श्री कश्यप के द्वारा धान बेचने आए किसानों के धान को तय कांटा से अधिक तौला जा रहा था
इसी बीच में सेवा सहकारी समिति के पंजीकृत किसानों ने जिला खाद्य नियंत्रक अधिकारी व जिला कलेक्टर को शिकायत किया गया की नारधा के प्रबंधन समिति के द्वारा तौल में मनमानी किया जा रहा है
इसी तारतम्य में जिला खाद्य नियंत्रक सी पी दीपंकर के नेतृत्व में टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया निरीक्षण के पश्चात मौके पर किसानों के धान को 100 से 500 ग्राम अधिक कांटा किया जा रहा था जबकि एक कट्टे में 40 किलो ही खरीदना है इसलिए इस पर शासकीय प्रावधानों के अनुसार समिति प्रबंधक के विरुद्ध प्रकरण बनाकर डीआरसीएस को कार्यवाही के लिए भेजा गया है