सूरजपुर/31 दिसंबर 2024/ कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित किया गया था। बैठक में उत्खनन, परिवहन, भण्डारण की रोकथाम हेतु राजस्व, पुलिस, वन एवं परिवहन विभाग के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करने को निर्देशित किया गया है। जिला कार्यालय (खनिज शाखा) सूरजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायतो द्वारा रेत खदान हेतु प्रस्तुत आवेदनों पर प्रतिवेदन, अनापत्ति हेतु लंबित प्रतिवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने का प्रतिवेदन खनिज विभाग को प्रेषित किये जाने हेतु राजस्व एवं वन विभाग को निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त वनमण्डलाधिकारी को भी संज्ञान में लाया गया कि वन विभाग द्वारा वन क्षेत्रों में करायें जाने वाले कार्यो को रायल्टी चुकता प्रमाण पत्र प्राप्त करने उपरांत ही संबंधित ठेकेदार का अंतिम भुगतान किया जायेगा।