ubc24.news

तहसील कार्यालय के बाबू जागेश्वर रजवाड़े को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा एसीबी की टीम !

सूरजपुर तहसील कार्यालय का मामला सामने आया है जहां एसीबी की टीम ने दबिश देकर रंगे हाथों पकड़ा बाबू को !
पूरा मामला है क्या शिवनन्दनपुर निवासी एक व्यक्ति के द्वारा जमीन का नामांतरण करने के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन किया गया था नामांतरण के नाम को लेकर सूरजपुर तहसील के रहने के बाबू जागेश्वर रजवाड़े ने उनसे ₹100000 की मांग की थी जिस पर प्रार्थी के द्वारा एसीबी के टीम को शिकायत की गई और एसीबी के टीम के निर्देश पर प्रार्थी ने आज तहसील के बाबू को आज ₹25000 नगर दिया गया था जिस पर तत्काल एसीबी के टीम ने दबिश देकर तहसील के बाबू जागेश्वर रजवाड़े को रंगे हाथों पकड़ा गया!

Exit mobile version