थाना चिल्हाटी क्षेन्त्रार्गत ग्राम साल्हे निवासी अपने घर आंगन परछी में अवैध रूप से रखे एक सफेद रंग के प्लास्टिक जेरीकेन में देशी हाथ भठ्ठी कच्ची महुआ शराब पकड़ा गया आरोपीया।
आरोपीया लक्ष्मी बाई दुधनाग पति स्व. सामरथ दुधनाग उम्र 35 वर्ष साकिन साल्हे थाना चिल्हाटी जिला मोहला मानपुर अं0चौकी के खिलाफ अप0 क्रं. 75/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कार्यवाही कर विवेचना में लिया गया ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया, जिला मोहला मानपुर अं0 चौकी श्रीमती रत्ना सिंह (भापुसे0) के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला मानपुर अं0चौकी श्री प्रशांत कतलम, श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय अं0चौकी श्री अर्जुन कुमार कुर्रे़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुशील कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में आज दिनांक 24.09.2023 को जरिये मुखबीर से सुचना मिला कि आरोपीया लक्ष्मी बाई दुधनाग पति स्व. सामरथ दुधनाग उम्र 35 वर्ष साकिन साल्हे थाना चिल्हाटी जिला मोहला मानपुर अं0 चौकी अपने घर आंगन परछी में अवैध रूप से देशी हाथ भठ्ठी कच्ची महुआ शराब रखा है कि सूचना पर पहुंचकर रेड कार्यवाही किया। आरोपीया के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक जेरीकेन में करीबन 13 लीटर हाथ कच्ची महुआ शराब कीमती 2600/रूपये एवं बिक्री रकम 120/रूपये कुल जुमला कीमती 2720/रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपीया के विरूद्व अपराध क्रमांक 75/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में सउनि रत्थूलाल नेताम, आर0 1685 जितेन्द्र वर्मा, आर0 1699 राजेश करपे, म0 आर0 1832 नेहा साहू, म0 आर0 733 रीना निषाद का सराहनीय योगदान रहा।
थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री एवं जुआ सट्टा पर पूर्व लगातार कार्यवाही किया हुआ है, आगे भी अभियान जारी रहेगा