ubc24.news

थाना प्रभारी भटगांव के संरक्षण मे हो रही गौ-तस्करी पर प्रतिबन्ध लगाने विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने पुलिस कप्तान से कार्यवाही की मांग.

जिले में हो रहे लगातार गौ तस्करी एवं भटगांव थाना प्रभारी सरफराज फ़िरदौसी के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु विश्व हिन्दू परीषद बजरंग दल ने पुलिस कप्तान को चेतावनी दी है की अगर जल्द से जल्द इस पर शक्त कार्यवाही नई की गई तो हजारों कार्यकर्ताओ के साथ उग्र आंदोलन के लिए तैयार रहे प्रशासन

उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि जिले के कई क्षेत्रों में लगातार अवैध गौतस्करी का कार्य किया जा रहा है, जबकि वर्तमान में पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ के परिपत्र क्रमांक – 07/2024 के अंतर्गत दर्शाया गया है कि गोवंश व दुधारू पशुओं के अनधिकृत परिवहन (तस्करी) करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी। परंतु जैसा कि सूरजपुर जिले के कई प्रमुख क्षेत्रों में भी लगातार गौतस्करी/अवैध परिवहन किया जा रहा है। जिस पर सख्ती से दंडात्मक कार्यवाही किया जाना आवश्यक व प्रार्थनीय है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मलगा में विगत दिवस पूर्व 7- 8 जुलाई के मध्य रात्रि को तीन पिकअप वाहन में लगभग 18 से 20 नग गौवंशों को तस्करों द्वारा अवैध रूप से तस्करी किया जा रहा था। मिली जानकारी अनुसार आसपास के क्षेत्रों में कुछ व्यक्ति द्वारा तस्करी का कार्य किया जाता है, तत्पश्चात गौरक्षकों द्वारा पुलिस थाना प्रतापपुर को जानकारी दी गई तब तत्काल पुलिस थाना प्रतापपुर द्वारा वाहनों को पकड़ा गया परंतु मिली जानकारी अनुसार उक्त घटना की कार्यवाही चंदौरा थाना में की गई है।
मुख्य विषय यह है कि थाना भटगांव के थाना प्रभारी सरफराज फ़िरदौसी के संरक्षण(सहभागिता) से ही अवैध तस्करी का कार्य जोरो शोरो से करवाया जा रहा है
पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया की सूरजपुर जिले के अंतर्गत ऐसे समस्त क्षेत्रों में हो रही लगातार गौतस्करी के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने की कृपा की जाए, उचित कार्यवाही नहीं होने की दशा में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य होगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञापन के माध्यम से माननीय गृहमंत्री जी, छत्तीसगढ़ शासन, को भी सादर सूचनार्थ किया गया है

Exit mobile version