Site icon UBC24 News

दंतेवाड़ा/नारायणपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नकस्लियों के बीच मुठभेड़ : 31 सशस्त्र माओवादी ढ़ेर

दंतेवाड़ा/नारायणपुर के सीमावर्ती क्षेत्र नेंदूर – थुलथुली में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बल नक्सल विरोधी अभियान के अंतर्गत सर्चिंग पर निकली। जहां नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई।

मुठभेड़ के पश्चात घटनास्थल से डीकेएसजेडसी सदस्य की 25 लाख की इनामी नीति उर्फ उर्मिला, डीवीसी, पीएलजीए कंपनी नं. 6 के कई कैडर सहित 18 पुरूष एवं 13 महिला कुल 31 सशस्त्र माओवादियों के शव बरामद किए गए।

साथ ही घटनास्थल से 01 LMG, 04 AK 47, 06 SLR, 03 INSAS, 2 .(303) सहित अन्य हथियार भी बरामद किए गए।

Exit mobile version