राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती स्थित अग्रसेन महाविद्यालय में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, दिल्ली के द्वारा उपभोक्ता के अधिकारों और जागरूकता को लेकर व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन के प्रांत प्रशिक्षक श्री अमित वर्मा जी ने छात्रों को ऑनलाइन ठगी से आगाह करते हुए कहा कि कभी कभी ग्राहक सामान खरीदने के बाद हुए ठगी से नहीं बच पाते और अपने न्याय के लिए कार्यालय के चक्कर काटते रहते है। इस प्रकार की ठगी से बचने के लिए ऑनलाइन consumer helpline.com पर जाकर शिकायत कर सकते है, साथ ही आरटीआई की सहायता लेकर ग्राहक कार्यालय के चक्कर काटने से बच जाएगा। कार्यक्रम के द्वितीय वक्ता राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री दिनकर सबनिस जी ने अपने जीवंत अनुभावों से छात्रों को अवगत कराते हुए कहा कि आज ऑनलाइन के जमाने में सामान्य ग्राहक जिनको जानकारी नहीं होती और वे भ्रामक विज्ञापन देखकर अपना पैसा ऐसे सामानों में व्यर्थ कर देते है, जिनकी हमें आवश्यकता ही नहीं होती। ऐसे ग्राहकों के लिए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत 1974 से लगातार जागरूकता का कार्य कर रही है। महाविद्यालय के निदेशक डॉ. वी.के. अग्रवाल ने विद्यार्थियों को ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों को विशेष महत्व देने के लिए प्रेरित किया एवं ऑनलाइन कार्य करते समय सावधानी बरतने को कहा, महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर एवं विभागाध्यक्ष वाणिज्य
डॉ.अमित कुमार अग्रवाल ने छात्रों को ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों में शामिल होने और अपने आसपास के लोगों को जागरूक करते रहने के लिए प्रेरित किया, जिससे संपूर्ण समाज जागरूक हो सके।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. यूलेंद्र कुमार राजपूत ने कहा कि सामान खरीदने से पहले उसकी सामान्य खोजबीन करके ही सामान खरीदना चाहिए। कार्यक्रम में श्री देवदत्त साहू, संभाग प्रभारी अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, श्री रामपाल जादौन, वरिष्ठ प्रचारक विशेष रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रो. मोहम्मद रफीक ने किया, कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी प्राध्यापकों, एनएसएस के स्वयंसेवकों एवं सभी विद्यार्थियों की भूमिका रही।