पुलिस अधीक्षक श्री सलभ सिन्हा एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत साहू, उप पुलिस अधीक्षक संजय पुढीर के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव एवं नशा मुक्ति अभियान के मददेनजर अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन के कारोबार में अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तात्पर्य में दिनांक 26/09/ 2023 को नंदिनी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति एक सफेद रंग के सूमो में अवैध लाभ अर्जित करने हेतु वाहन में शराब लेकर जिला बेमेतरा की ओर ले जाने वाले हैं । की सूचना पर थाना नंदिनी नगर पुलिस के द्वारा तत्काल थाना नंदिनी नगर के बॉर्डर ग्राम घटिया खुर्द नहर पुलिया के पास नाकाबंदी किया गया जो नाकाबंदी में एक टाटा सुमो क्रमांक CG04 H2640 में दो व्यक्ति मिले जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम आर्यन कुमार डाहरे पिता मानसिंह डाहरे उम्र 21 साल साकिन मुरमुंदा थाना नंदिनी नगर एवं दीपक कुमार बंधे पिता राम दयाल बंधे उम्र 33 साल साकिन गिरहोला थाना नंदिनी नगर का रहने वाला बताया । जिसके कब्जे में सूमो के पीछे सीट में 14 पेटी देशी मशाला शराब कुल 672 पौआ कीमत 73960 रुपये एवं एक टाटा सूमो वाहन क्रमांक CG04 H2640 कीमत 200000 दो लाख रुपये कुल 273960 रुपये को जप्त किया गया। आरोपी आर्यन कुमार डाहरे निवासी मुरमुंदा थाना नंदिनी नगर एवं दीपक कुमार बंधे निवासी गिरोला थाना नंदिनी नगर को गिरफ्तार कर आरोपी के विरोध अपराध क्रमांक 411/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर कार्यवाही की गई। आरोपों के विरुद्ध पूर्व में आबकारी एक्ट एवं मारपीट के धाराओं में थाना नंदिनी नगर में प्रकरण दर्ज है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश साहू, विजय सिंह ,आरक्षण युगल देवांगन आरक्षक कमल नारायण की भूमिका रही है