दुर्ग 25 नवम्बर / 16 वें फाइनेंस कमिशन भारत सरकार द्वारा आयोजित नेशनल कान्फ्रेंस मे भाग लेने के लिये सोमवार को दिल्ली रवाना हुए, जिनमें नगर पालिका स्तर पर नया 16 वें फाइनेंस पर बात रखने के लिये छत्तीसगढ़ शासन ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नटवर ताम्रकार के नाम का छत्तीसगढ़ शासन ने चयन किया है l श्री ताम्रकार के इस चयन पर दुर्ग जिले के जनप्रतिनिधि एवं नागरिकों ने बधाई दी है जिन्होंने जिले का मान सम्मान बढ़ाया है।
नगर पालिका परिषद अहिवारा अध्यक्ष नटवर ताम्रकार 16 वें वित्त के संबंध में अपने विचार रखने दिल्ली पहुंचे।
