Site icon UBC24 News

नशे के कारोबारियों पर कोतवाली सूरजपुर इतना मेहरबान क्यों ?

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बीते दिन एक एक युवक को नशे का सामान बेचते हुए सूरजपुर के जिम्मेदार नागरिकों के द्वारा पकड़ा गया था और उसको सबक भी सिखाया गया था ,जिसके पश्चात स्थानीय लोगों के द्वारा कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी गई लेकिन पुलिस जब तक वह पहुंचती उस युवक के द्वारा नशा के सामान को कही फेक दिया गया जिससे पुलिस को उस युवक के पास से कोई नशीली सामान बरामत नहीं हुई!सूत्रों से मिली जानकारी यह भी कहती है कि उस युवक को पुलिस के द्वारा कोतवाली सूरजपुर लाया गया लेकिन कुछ ठोस सबूत नहीं मिलने पर उस युवक के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई !लेकिन एक तरफ सूत्र ये भी कहते है पुलिस के द्वारा उस युवक से मोटी रकम लेकर उसे बचाया भी गया है अब इसमें कितनी सच्चाई है ये तो जांच का विषय है !आखिर सूरजपुर में बढ़ते हुए नशे के कारोबार का क्या है कारण आखिर पुलिस प्रशासन इसपर अंकुश लगाने में क्यों नाकाम नजर आ रही है ? लोगों का यह भी कहना है कि नशे के कारोबारियों पर अंकुश न लगाने के पीछे का कारण कही न कही पुलिस प्रशासन ही है ! आखिर किसके संरक्षण में इन नशीली पदार्थों के व्यापारियों के हौसले बुलंद है ?कही न कही देखा जाए तो इन्हीं कारणों के वजह से शहर में चोरी की घटना भी बढ़ रही है ,युवा पीढ़ी इस नशे के चपेट में आ चुकी है और बेरोजगार युवा पीढ़ी का इस नशे की चपेट में आने से चोरी जैसे और भी कई अपराध बढ़ते ही जा रहे है !आखिर जिम्मेदार अधिकारी इनपर कड़ी कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे है या फिर इंतजार कर रहे अपने बारी का जब उनके घर परिवार से कोई इस नशे की चपेट में आएगा तो कार्यवाही करेंगे !

Exit mobile version