दुर्ग जिले के अहिवारा तहसील से एक गंभीर मामला सामने आया है अहिवारा तहसील क्षेत्र के प. ह. नं. 16 के किसान हेमंत साहू ने कलेक्टर को लिखित शिकायत करते हुए बताया है कि वह और दर्जनों किसान अहिवारा तहसील के नायब तहसीलदार योगिता बंजारे ने किसानों को परेशान कर प्रताड़ित करने की शिकायत उन्होंने बताया है हेमंत साहू ने लिखित शिकायत में बताया है कि उनके द्वारा पटवारी हल्का 16 में जमीन की खरीदी 13 मई 2025 किया गया था जिसका नामांतरण आदेश नायब तहसीलदार योगिता बंजारे के द्वारा ही किया गया था आदेश उपरांत नामांतरण पंजी के आधार पर हल्का पटवारी से किसान किताब की मांग करने पर पटवारी द्वारा किसान हेमंत साहू को कहा गया कि मेरे द्वारा ऋण पुस्तिका में रकबा भर कर दे दिया गया है परन्तु नायब तहसीलदार का हस्ताक्षर नहीं हुआ है जाकर नायब तहसीलदार से अपना ऋण पुस्तिका प्राप्त कर लेने को कहा गया था हेमंत साहू ने नायब तहसीलदार योगिता बंजारे के ऊपर कलेक्टर और एसडीएम के समक्ष यह गंभीर आरोप लगाया गया है कि जब भी नायब तहसीलदार से अपने ऋण पुस्तिका के लिए निवेदन करता था कल ले जाना – कल ले जाना ऐसा है कह कह कर आज वर्तमान तारीख तक नहीं मिला है जिससे वह मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर कलेक्टर को लिखित शिकायत कर अहिवारा तहसील के कार्यों में हो रही देरी और अधिकारी के रवैए आम लोगों और किसानों के साथ हो रहे व्यवहारों की भी जानकारी दी।
बता दें कि हेमंत साहू युवा कांग्रेस अहिवारा का अध्यक्ष भी है और वह लोगों की तकलीफों को सुनकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर समस्या का निराकरण के लिए निवेदन भी करता है परन्तु हेमंत साहू ने बताया कि नायब तहसीलदार योगिता बंजारे द्वारा उनको बोला जाता है कि किसी दूसरे के काम लिए तुम मेरे पास नहीं आना जिसको अपना काम करवाना रहेगा वह स्वयं आयेगा और जबतक राजस्व मामले में आवेदक चक्कर नहीं काटेंगे तब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होगा। जिन सभी विषयों को कलेक्टर और एसडीएम को अवगत करा जल्द से जल्द पीड़ित किसानों और क्षेत्र के किसानों को न्याय दिलाने की गुहार लगाया और यदि जल्द से जल्द न्याय नहीं मिलने पर आगे कांग्रेस पार्टी द्वारा उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य रहने की भी बात उन्होंने कहा है।