पिथौरा /  छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन पिथौरा द्वारा बीजापुर में युट्यूबर पत्रकार की हत्या के विरोध में आज नगर बंद का आव्हान किया गया है जिसका व्यापारी एकता मंच ने समर्थन करते अपनी प्रतिष्ठान बंद रहने का निर्णय लिया है ।
स्थानीय विश्राम गृह में आज  जिला अध्यक्ष बलराज नायडू  ब्लॉक अध्यक्ष राजेश साव के  नेतृत्व में पत्रकार संघ की आवश्यक बैठक रखी गई जहाँ दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की निंदा की गई , हत्या के विरोध में पत्रकारों ने मुँह में काली पट्टी लगा  मौन प्रदर्शन किया । इस पर  पत्रकारव साहित्यकार  संतोष गुप्ता ने पत्रकार की निर्मम हत्या के दोषियों पर कड़ी कार्रवाही की मांग करते पत्रकारों की सुरक्षा कानून को गंभीरता से पालन करने की बात शासन से कही आगे उन्होंने कहा कि पत्रकार शासन प्रशासन , जनता की समस्याओं को अपनी लेखनी से अवगत करा समस्याओं का समाधान करते हैं इस दौरान पत्रकारों को कठिन दौर से गुजरना पड़ता है । उन्होंने शासन  से कहा कि पत्रकार अपनी लेखनी और वाणी से युगान्तकारी परिवर्तन करने की क्षमता रखते है जिनकी सुरक्षा पर ध्यान की आवश्यकता है पत्रकार की हत्या , जानलेवा हमला करने वालों पर कठोर कार्रवाही होनी चाहिये जिससे घटना की पुनरावृत्ति ना हो । आज बंद को लेकर व्यापारी एकता मंच के अध्यक्ष गोपाल शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों की आवश्यक बैठक रखी गई जहाँ पत्रकार की हत्या के विरोध में बंद का समर्थन  किया गया । आज पत्रकार संघ नगर में व्यपारियों के पास घुम घुम कर बंद का समर्थन माँगा । पत्रकार संघ , व्यापारी संघ द्वारा दिवंगत पत्रकार को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।