ubc24.news

पत्रकार को धमकी देने वाले पुलिसकर्मी लाइन अटैक जल्द सस्पेंड होने की भी होगी कार्रवाई

श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष अभिषेक सक्सेना सहित सभी पत्रकार साथियों ने पुलिस थाना सलसलाई पहुंच कर आवेदन दिया जिला अध्यक्ष अभिषेक सक्सेना ने एसपी महोदय से टेलीविजन पर चर्चा कर पत्रकार को धमकी देने वाले पुलिसकर्मी लाइन अटैक कर उचित जांच पड़ताल कर सस्पेंड करने की भी की जाएगी करवाई इस अवसर पत्रकार अमर सिंह मेवाडा दीवान सिंह मेवाडा आनंद सिंह मेवाडा रोशन मेवाड़ा संजय नगर भारत प्रजापत सहित श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक गोलाना के पत्रकार साथी बड़ी संख्या में मौजूद थे

गौरतलब है कि नगर सलसलाई के युवा पत्रकार आनंद सिंह मेवाडा जो कि मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ में जिला सचिव के पद पर पदस्थ हैं यहां सलसलाई के एक पुलिसकर्मी द्वारा फोन लगाकर पत्रकार को धमकी से संबंधित मामला था

Exit mobile version